Uncategorized
CG News: बालाजी राइस मिल में लगी आग, मची अफरा-तफरी,फायर ब्रिगेड मौजूद

CG News: बागबाहरा। Fire breaks out in Balaji Rice Mill: महासमुंद जिले के बागबाहरा के बिहाझर स्थित बालाजी राइस मिल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग मिल में खड़े दो ट्रैक्टर ट्रॉली में रखे भूसे और धान के स्टॉक तक फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और बागबाहरा पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश जारी है।
CG News: शुरुआती जानकारी के अनुसार, खेत में पलारी जलाने के दौरान उठी चिंगारी हवा में उड़कर राइस मिल में रखे भूसे पर गिर गई, जिससे आग भड़क उठी। समाचार लिखें जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।