जब होली के चक्कर में पुलिस स्टेशन पहुंच गईं ईशा देओल, अभिषेक बच्चन से अदा शर्मा तक, सेलेब्स के मजेदार किस्से

न्यूज डेस्क।बुरा न मानो, होली है’ वाकई होली का त्योहार है ही ऐसा, जो सारे गिले-शिकवे मिटाकर लोगों को होली के रंग में सराबोर कर देता है। यहां जाने-माने सेलेब्स अपनी बचपन की होली की यादें ताजा कर रहे हैं और साथ ही ये मेसेज देना नहीं भूलते कि इंजॉय करें, मगर सेफ रहें। जहां अभिषेक बच्चन ने बताया कि उनके घर में कैसे होली मनाई जाती थी, वहीं ईशा देओल ने बताया कि कैसे वह और उनकी दोस्त होली मनाने के चक्कर में पुलिस स्टेशन जा पहुंची थीं। वहीं, अदा शर्मा ने बताया कि होली पर उनके घर में क्या-क्या होता है।
होली के दिन घर में पूरी इंडस्ट्री आती थी: अभिषेक बच्चन
होली की अनगिनत यादें हैं। कहां से शुरू करूं। होली मेरा पसंदीदा त्योहार है। मुझे इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता था। मेरे बचपन में हमारे घर जलसा के गार्डन में होली का धूमधाम से आयोजन होता था। इस मौके पर पूरी इंडस्ट्री इकट्ठा होती थी। उस जमाने की सबसे खूबसूरत बात ये थी कि तब किसी के पास मोबाइल फोन नहीं थे, तो लोग बतिया रहे होते थे, खेलते-कूदते और नाचते थे, बहुत ही हर्षोल्लास रहता था। एकदम परिवार की तरह माहौल होता था।
एक जमाना था, जब मैं जमकर होली खेला करती थी, मगर अब मेरा होली खेलना कम हो गया है। अब मेरे बच्चे खेलते हैं। मगर जब हम बच्चे हुआ करते थे, तो गाड़ी में घूमते हुए लोगों पर रंग-बिरंगे गुब्बारे फेंका करते थे। उस जमाने में रोड पर ट्रैफिक भी कम हुआ करता था। कई बार हम लोग शरारत में अंडे भी ले लिया करते थे। एक बार मैं और मेरी फ्रेंड ऐसे ही गुब्बारे और अंडे लेकर निकले होली खेलने। हमारा निशाना कोई और था, मगर हमारा अंडा जा लगा ट्रैफिक पुलिस को। उसके बाद तो हमें पुलिस स्टेशन जाना पड़ा, वो होली मैं कभी नहीं भूल सकती। होली पर मैं यही संदेश देना चाहूंगी कि किसी पर अंडे मत फेंकना।