
बिलासपुर। CG Breaking: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर प्रवास से पहले बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस टीम ने सिरगिट्टी क्षेत्र की रेकी करने और क्षेत्र में अनावश्यक घूमने वाले 25 लोगों को थाने लाकर पूछताछ की है। सभी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं।
CG Breaking: पुलिस को आशंका है कि संदिग्ध बांग्लादेश के अवैध प्रवासी हैं। उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। एसपी रजनेश सिंह ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध लोगों को थाने लाकर जांच के निर्देश दिए हैं।
CG Breaking: इसी बीच पता चला कि कुछ लोग क्षेत्र के मकानों की रेकी कर रहे हैं। उनके साथी देर रात तक क्षेत्र में घूमते हैं। सूचना पर पुलिस की टीम ने निर्माणाधीन कॉलोनी में दबिश देकर करीब 25 लोगों को हिरासत में ले लिया।
CG Breaking: सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को थाने लाया गया उनके निवास संबंधी दस्तावेज की जांच कराई जा रही है। इस संबंध में पश्चिम बंगाल पुलिस से संपर्क किया गया है। पुलिस को आशंका है कि संदेही अवैध दस्तावेज के सहारे भारत में रह रहे हैं।