
नेशनल डेस्क। अनुज चौधरी ने कहा, ‘जिस तरह मुस्लिम समुदाय पूरे साल ईद का इंतजार करते हैं वैसे ही हिंदुओं की तरफ से भी होली का इंतजार किया जाता है। होली रंग डालकर, मिठाई खिलाकर, बुरा ना मानो होली है। इस तरह मनाई जाती है और ईद में भी लोग सेवइंया बनाते हैं, गले मिलते हैं और एक दूसरे के यहां पर जाते हैं। तो उसी तरह का त्योहार है। हिंदू और मुस्लिम एक दूसरे का सम्मान करें।’
मार्च के महीने में होली के दिन किसी भी तरह की कोई भी टकराहट ना हो तो इसलिए इ सब के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के संभल में सख्ती बरती जा रही है। प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। गुरुवार को संभल कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। इसी बीच सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि अगर होली के रंग धर्म को भ्रष्ट करते हैं तो मुसलमान होली पर घरों से बाहर न निकलें।
मीडिया से बातचीत में सीओ अनुज चौधरी ने कहा, ‘मेरा साफ-साफ यह कहना है कि होली का दिन है। जुमा साल में 52 बार आता है। होली पूरे साल में एक बार आती है। मुस्लिम समुदाय के लोगों को अगर लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा या जो भी है तो वो उस दिन घर से बाहर ना निकलें और अगर वह घर से बाहर निकलें तो उसका इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि अगर कोई रंग डाले तो बुरा ना मानें।’
हिंदू होली का करते हैं इंतजार- सीओ
अनुज चौधरी ने आगे कहा, ‘जिस तरह मुस्लिम समुदाय पूरे साल ईद का इंतजार करते हैं वैसे ही हिंदुओं की तरफ से भी होली का इंतजार किया जाता है। होली रंग डालकर, मिठाई खिलाकर, बुरा ना मानो होली है। इस तरह मनाई जाती है और ईद में भी लोग सेवइंया बनाते हैं, गले मिलते हैं और एक दूसरे के यहां पर जाते हैं। तो उसी तरह का त्योहार है। हिंदू और मुस्लिम एक दूसरे का सम्मान करें।’