
रायपुर प्रदेश सरकार सबके साथ सब का ख्याल रखने जा रही है। असल में सरकार सरकारी ठेकों पर मिलने वाली शराब के दाम घटाने जा रही है..अब आपका का क्या ख्याल है..यानि इस बार जमकर होली मनेगी।
असल में सरकार गोवा से लेकर ब्लू लेबल ब्रांड की शराब के छत्तीसगढ़िया प्रेमियों को ख्याल में रखकर ये फैसला ले रही है। अभी तक ये शराब पड़ोसी राज्यों से तस्करी करके छत्तीसगढ़ में पहुंचाई जा रही थी, चुनाव में करोड़ों रुपए की गोवा से लेकर ब्लू लेबल की शराब जब्त हुई थी। इससे सरकार के खजाने को नुकसान उठाना पड़ा था।
वैसे भी शराब पीने के मामले में देशभर में छत्तीसगढ़ 5वें नंबर पर है। राज्य की जनसंख्या में लगभग 40 प्रतिशत लोग शराब के उपभोक्ता हैं। तो ऐसे में गोवा ब्रांड की शराब सरकारी ठेकों में मिलने लगेगी तो इससे सरकार का खजाना तो भर ही जाएगा साथ तस्करी भी रुकेगी। और सबका ख्याल रखने वाली सरकार की छबि में बनी रहेगी। जो भी हो अभी तो होली के लिए स्टाक जमा करने मौका है तो चूके नहीं…तो हुई महंगी बहुत ही शराब की थोड़ी – थोड़ी पिया करो !! को भूल जाएं और होली की तैयारी में लग जाएं।