Uncategorized
CG News: रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ पटवारी,पट्टे की भूमि को ऑनलाइन दर्ज मांगी थी रिश्वत, देखें वीडियो

CG News: बिलासपुर। Patwari caught on camera taking brib: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रतनपुर तहसील के ग्राम पचरा में 30 हजार रुपए लेते हुए पटवारी कैमरे में कैद हो गया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
CG News: जानकारी के अनुसार, पटवारी अनिकेत साव ने पट्टे की भूमि को ऑनलाइन दर्ज करने और ऋण पुस्तिका जारी करने के लिए रिश्वत मांगी थी।
CG News: पचरा निवासी केवल दास मानिकपुरी को 1984-85 में सरकारी पट्टा मिला था। उसने बताया कि, 26 दिसंबर 2024 को 30 हजार रुपये देने के बाद भी रिकॉर्ड अपडेट नहीं हुआ। मामले में पीड़ित ने कोटा एसडीएम के पास शिकायत दर्ज कराई।