Uncategorized

Gold smuggling: 14 किलो सोने के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पकड़ाई सैंडलवुड एक्ट्रेस रान्या राव, DGP रैंक के IPS अधिकारी की है बेटी

बेंगलुरु। Gold smuggling: सैंडलवुड अभिनेत्री रान्या राव को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (KIA) पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। रान्या दुबई से बेंगलुरु पहुंची थीं और उनके पास 14 किलोग्राम सोने की छड़ें मिलीं जो एक बेल्ट में छुपाई गई थीं। ये बेल्ट उनके शरीर से बंधी थी।

Gold smuggling: इसके अलावा, उनके पास 800 ग्राम के सोने के आभूषण भी मिले। मंगलवार शाम को उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जांच अधिकारियों को संदेह है कि वह बेंगलुरु हवाईअड्डे के जरिए सक्रिय रूप से संचालित एक सोने की तस्करी गिरोह का हिस्सा हैं।

Gold smuggling: पुलिस अधिकारी की बेटी, मशहूर फिल्मों में कर चुकी हैं अभिनय

बता दें, 32 वर्षीय रान्या राव आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की बेटी हैं, जोकि कर्नाटक में पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के निदेशक जनरल (DGP) हैं। एक्ट्रेस ने कन्नड़ फिल्मों माणिक्य (जिसमें सुदीप मुख्य भूमिका में थे) और पटाखी (जिसमें गणेश मुख्य भूमिका में थे) में काम किया है। इसके अलावा, वह तमिल फिल्म वागाह में विक्रम प्रभु के साथ नजर आई थीं।

Gold smuggling: बार-बार विदेश यात्राओं के कारण आईं DRI के रेडार पर

सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि रान्या की बार-बार की गई अंतरराष्ट्रीय यात्राओं ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। इस साल की शुरुआत से उन्होंने 10 से अधिक बार विदेश यात्राएं की थीं। एक अधिकारी ने बताया, “DRI को संदेह हुआ जब उन्होंने देखा कि रान्या लगातार छोटे-छोटे अंतराल में गल्फ देशों की यात्राएं कर रही हैं। इसी कारण उन्हें ट्रैक किया जाने लगा।

Gold smuggling: रान्या के पिता ने किनारा किया

रान्या के पिता और वरिष्ठ IPS अधिकारी डीजीपी के. रामचंद्र राव ने अपनी बेटी के कामों से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने कहा, चार महीने पहले रान्या ने जतिन हुकेरी से शादी की थी। तब से उसने हमसे संपर्क नहीं किया। हम उसकी या उसके पति की गतिविधियों से अनजान थे। यह हमारे लिए बहुत बड़ा झटका और निराशा है। अगर उसने कोई कानून तोड़ा है, तो उसे सजा मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button