CG Vidhansabha Budget Session: सीएम विष्णुदेव साय पटल पर रखेंगे वार्षिक प्रतिवेदन, गूंजेगा भारत माला परियोजना में मुआवजे का मुद्दा

रायपुर। CG Vidhansabha Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन बुधवार 5 मार्च को प्रश्नकाल में राजस्व मंत्री से जुड़े विभागों के साथ-साथ मुख्यमंत्री से संबंधित विभागों पर भी सवाल उठाए जाएंगे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
CG Vidhansabha Budget Session: मुख्यमंत्री आज सदन के पटल पर वार्षिक प्रतिवेदन पेश करेंगे। इसके अलावा, विद्युत नियामक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन में रखा जाएगा। इसके अलावा वित्त मंत्री ओपी चौधरी वित्त आयोग की वार्षिक रिपोर्ट सदन में पेश करेंगे। इस रिपोर्ट में राज्य की वित्तीय स्थिति और आगामी योजनाओं का ब्यौरा रहेगा। आज के सत्र में बजट के आय-व्यय पर सामान्य चर्चा भी होगी। विधायक राज्य के बजट और वित्तीय प्रबंधन पर अपने विचार रखेंगे।
CG Vidhansabha Budget Session: प्रश्नकाल में गूंजेगा भारत माला परियोजना में मुआवजे का मुद्दा
प्रश्नकाल में जमीन के आवंटन से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से उठाए जाएंगे। इसमें भारतमाला परियोजना में मुआवजे का मामला और अमलीडीह शासकीय जमीन के आवंटन का विषय शामिल रहेगा। विधायक इन मुद्दों पर सरकार से स्पष्टीकरण मांगेंगे।
CG Vidhansabha Budget Session: विधायक अजय चंद्राकर ने ध्यानाकर्षण के जरिए सिकलसेल संस्थान में इलाज की सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठांगे। इस समस्या के समाधान के लिए सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग करेंगे।