Featuredकोरबाक्राइम

Korba News: विधवा महिला की आशिक ने किया क़त्ल, CSP ने कहा

कोरबा: जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों के बीच अब एक और सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। आधी रात को हुई इस खौफनाक घटना में 45 वर्षीय महिला सीमा पटेल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप 30 वर्षीय गुमा उरांव पर है, जो प्रगति नगर का निवासी बताया जा रहा है।

 

आधी रात को खूनी वारदात

दिल दहला देने वाली यह घटना कोरबा जिले के रजगामार चौकी अंतर्गत एसईसीएल कॉलोनी 763 की है। बताया जा रहा है कि सीमा पटेल और गुमा उरांव के बीच अवैध संबंध थे। बीती रात गुमा सीमा से मिलने पहुंचा, जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर गुमा ने टांगी से हमला कर सीमा पटेल की मौके पर ही हत्या कर दी।

 

हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस

हत्या की सूचना मिलते ही कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। दो विशेष टीमों का गठन कर फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि हत्या की असल वजह क्या थी और क्या इसमें कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था। फिलहाल, इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, और पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button