![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0013-780x470.jpg)
केरल। कोट्टायम के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की एक भयावह घटना सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना में नर्सिंग के तीसरे वर्ष के पांच छात्रों ने प्रथम वर्ष के जूनियर्स के साथ अमानवीय और क्रूर व्यवहार किया। पीड़ित छात्रों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि नवंबर 2023 से लगभग तीन महीने तक उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
इसके बाद आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया गया और एंटी-रैगिंग अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, सीनियर्स ने जूनियर्स को नग्न खड़े होने के लिए मजबूर किया और उनके गुप्तांग अंगों से डम्बल लटकाए। इसके अलावा, ज्योमेट्री बॉक्स के कंपास जैसी नुकीली वस्तुओं से उन पर हमला किया गया। पीड़ितों के घावों पर लोशन लगाकर उन्हें और अधिक दर्द दिया गया। जब वे दर्द से चिल्लाए, तो उनके मुंह में जबरदस्ती लोशन डाला गया।
सीनियर्स ने इन कृत्यों को वीडियो में रिकॉर्ड किया और जूनियर्स को धमकी दी कि अगर उन्होंने इसकी शिकायत की, तो उनका करियर खत्म कर दिया जाएगा। शिकायत में यह भी बताया गया कि सीनियर्स रविवार को जूनियर्स से शराब खरीदने के लिए पैसे वसूलते थे। जो छात्र इनकार करते, उन्हें पीटा जाता था। एक पीड़ित छात्र ने अपने पिता को सब कुछ बताया, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। सभी पांच आरोपी छात्र फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।