आशीष दीक्षित और लक्ष्य खुराना ने वैलेंटाइन डे  के मौके पर खोले अपने दिल के राज!

वैलेंटाइन डे प्यार और रिश्तों का जश्न मनाने का दिन है। इस खास मौके पर ‘छठी मैया की बिटिया’ और ‘इश्क़ जबरिया’ के प्रमुख कलाकार आशीष दीक्षित और लक्ष्य खुराना ने अपने दिल की बातें साझा कीं।

'छठी मैया की बिटिया' में कार्तिक का किरदार निभाने वाले आशीष दीक्षित ने बताया कि उनकी प्रेम कहानी एक हॉरर फिल्म की शूटिंग के दौरान शुरू हुई। बड़ौदा के राजवंत पैलेस में पहली मुलाकात हुई, फिर दोस्ती और धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

आशीष दीक्षित की प्रेम कहानी

मुंबई लौटने के बाद उन्होंने डेटिंग शुरू की और तीन साल तक एक-दूसरे को समझने के बाद शादी का फैसला किया। आशीष कहते हैं, "हमें एहसास हुआ कि हमारा प्यार केवल दोस्ती नहीं, बल्कि इससे कहीं ज्यादा गहरा है।"

‘इश्क़ जबरिया’ में आदित्य की भूमिका निभा रहे लक्ष्य खुराना के लिए प्यार केवल शादी तक सीमित नहीं है। वे कहते हैं, "प्यार का असली मतलब एक-दूसरे को समझना, मुश्किल समय में साथ रहना और मिलकर आगे बढ़ना है।"

लक्ष्य खुराना का प्रेम पर नजरिया

लक्ष्य का मानना है कि आज की तेज़ दुनिया में रिश्तों को धैर्य और सम्मान से संजोना चाहिए। ‘इश्क़ जबरिया’ शो के अनुभव से उन्होंने रिश्तों की गहराई और चुनौतियों को और बेहतर समझा है।

‘छठी मैया की बिटिया’ में वैष्णवी (बृंदा दहल) की कहानी है, जो छठी मैया को अपनी मां मानती है। ‘इश्क़ जबरिया’ में गुल्की (सिद्धि शर्मा) अपने सपनों को पाने के लिए संघर्ष करती है।

शो की कहानियां