छत्तीसगढ़

Pariksha Pe Charcha 2025 : PM मोदी ने रायपुर की युक्तामुखी को दिया बधाई, छात्रा ने प्रधानमंत्री से पूछा ये सवाल…

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ के दौरान देशभर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद किया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की मायाराम सुरजन स्कूल की छात्रा युक्तामुखी साहू ने भी प्रधानमंत्री से सवाल किया।

युक्तामुखी ने पूछा, “हम छोटी-छोटी जीत से खुश कैसे रहें? मैं हर चीज में ज्यादा नेगेटिव हो जाती हूं।” इस पर प्रधानमंत्री ने पलटकर सवाल किया, “क्या आपको खुद लगता है कि चीजें नेगेटिव हैं, या कोई और आपको ऐसा महसूस कराता है?”

छात्रा ने अपनी स्थिति साझा करते हुए कहा कि मैं 10वीं में 95% की उम्मीद कर रही थीं, लेकिन 93% आया जिसके बाद मैं बहुत डिप्रेस्ड हो गई थी।

“लक्ष्य ऐसा बनाएं, जो पहुंच में हो लेकिन पकड़ में न हो” – PM मोदी

जिस पर पीएम मोदी ने कहा कि, मैं तो इसे सक्सेस मानता हूं, टारगेट ऐसा बनाएं, जो पहुंच में हो लेकिन पकड़ में ना हो… पहले तो मैं आपको बधाई देता हूं कि, आपने अपनी ताकत से 2 पाइंट ज्यादा का टारगेट रखा, ये बुरा नहीं है और देखिए अगली बार अगर आप 97 का टारगेट रखेंगी तो 95 जरूर ले आएंगी।आप पर गर्व इस बात का है कि आपने 95 टारगेट रखा, आपने 97 का नहीं रखा, आपने 99 का नहीं रखा, आपने 100 का नहीं रखा। 95 की रखा क्या आपको अपने पीछे भरोसा था, एक ही चीज को आप अगल तरीके से देख सकते हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई चर्चा

परीक्षा पर चर्चा के दौरान चैप्टर 13 रियलाइज योर पोटेंशियल, अचिविंग टारगेट में युक्तामुखी ने पूछे। हर बार से इस बार परीक्षा पर चर्चा अलग रही। मंच पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ने के बजाय छात्रों से खुले माहौल में चर्चा की गई। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाले तनाव और डर को कम करने के लिए आठवीं बार परीक्षा पे चर्चा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button