66 साल की उम्र में चौथी बार दूल्हा बनेंगे लकी अली?
शादी का सीजन चल रहा है और अब खबरें आ रही हैं कि मशहूर सिंगर और एक्टर लकी अली चौथी बार शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
इवेंट में दिया शादी का हिंट
हाल ही में दिल्ली में कथाकर इंटरनेशनल स्टोरी टेलर फेस्टिवल में लकी अली शामिल हुए। यहां उन्होंने एक बयान दिया, जिसे लोग उनकी चौथी शादी से जोड़कर देख रहे हैं।
‘मेरा सपना है शादी करना’
जब इवेंट में लकी अली से उनके अगले सपने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया - "मेरा सपना दोबारा शादी करना है।"
तीन बार शादी कर चुके हैं लकी अली
लकी अली ने पहली शादी 1996 में ऑस्ट्रेलियन लड़की मेघन से की थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं। दूसरी शादी 2000 में पारसी महिला अनाहिता से हुई, जिससे भी दो बच्चे हुए। तीसरी शादी 2010 में केट एलिजाबेथ हलम से हुई, लेकिन 2017 में दोनों का तलाक हो गया।
क्या चौथी बार दूल्हा बनेंगे लकी अली?
अब लकी अली की इस बात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वह चौथी बार शादी करने जा रहे हैं? फिलहाल, इस पर उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।