Uncategorized

करोड़ों की संपत्‍त‍ि के माल‍िक हैं केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, दोनों में से कौन ज्‍यादा मालदार?

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता प्रवेश वर्मा ने नई द‍िल्‍ली व‍िधान सभा सीट से अरव‍िंद केजरीवाल को हरा द‍िया है. जीत के बाद स‍ियासी गल‍ियारों में उन्‍हें सीएम बनाए जाने की भी चर्चा चल रही है. हालांक‍ि इस बारे में उनकी तरफ से क‍िसी तरह की प्रत‍िक्र‍िया नहीं दी गई है. जीत के बाद अरव‍िंद केजरीवाल को हराने को लेकर चर्चा में रहने वाले प्रवेश वर्मा, चुनाव से पहले अपनी संपत्‍ति की घोषणा को लेकर चर्चा में रहे. आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार प्रवेश वर्मा के पास 77.89 करोड़ की चल संपत्ति और 12.19 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. यानी वह करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्‍त‍ि के माल‍िक हैं.

प्रवेश वर्मा की पत्‍नी भी करोड़ों की मालक‍िन

प्रवेश वर्मा की पत्‍नी के पास भी 17.53 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 6.91 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. वर्मा ने अपने चुनावी हलफनामे में 2.2 लाख रुपये की नकदी का खुलासा किया. इसके अलावा उनके पास तीन कारें हैं. उनके पास मौजूदा वाहनों के बेड़े में एक टोयोटा फॉर्च्यूनर (9 लाख रुपये), एक टोयोटा इनोवा (36 लाख रुपये) और एक एक्सयूवी (11.77 लाख रुपये) शामिल है. इस तरह उनकी ऑटोमोटिव प्रॉपर्टी की कीमत करीब 56.77 लाख रुपये होती है. प्रवेश और उनके पर‍िवार के पास सोने व कीमती धातुएं भी अच्‍छी खासी हैं. खुद प्रवेश वर्मा के पास 8 लाख रुपये कीमत का 200 ग्राम सोना है. उनकी पत्‍नी के पास करीब 1.11 किलो सोना है, ज‍िसकी वैल्‍यू 45.75 लाख रुपये है. दो बेट‍ियों के पास 300 ग्राम और बेटे के पास 150 ग्राम सोना है.

वर्मा पर‍िवार के पास 114 करोड़ की कुल संपत्ति

प्रवेश वर्मा और उनकी फैम‍िली के पास करीब 114 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. उनकी प्रॉपर्टी में रियल एस्टेट, कीमती धातुएं और अन्य निवेश शामिल हैं. उनकी संपत्ति में हाल के सालों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. वर्मा ने शेयरों और बॉन्‍ड में 52.75 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है. उनकी पत्‍नी के पास 16 करोड़ का निवेश है. उनके पास एनएसएस और इंश्‍योरेंस इनवेस्‍टमेंट 17 लाख रुपये और उनकी पत्‍नी के पास 5.5 लाख रुपये का न‍िवेश है.

2023-24 में 19 करोड़ से ज्‍यादा कमाया

हलफनामे के अनुसार, वर्मा और उनकी पत्‍नी के पास करोड़ों रुपये की एग्रीकल्‍चर / नॉन एग्रीकल्‍चर जमीन और व्यावसायिक संपत्ति है. वर्मा के पास द्वारका में 1,861 वर्ग फीट का फ्लैट है, जिसकी कीमत 1.25 करोड़ रुपये है. साल 2023-24 में वर्मा की घोषित सालाना आय 19 करोड़ से ज्‍यादा थी. 2019-20 में यही आमदनी महज 92 लाख रुपये थी. साल 2023-24 में उनकी पत्‍नी की सालाना आमदनी 91.9 लाख रुपये और 2019-20 में यह 5.3 लाख रुपये थी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button