![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/delhi-780x470.jpg)
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार के बाद प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज हो गई है। मतगणना के दौरान ही दिल्ली सचिवालय को सील कर दिया गया है। सरकारी दस्तावेजों और डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को तत्काल सचिवालय पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली चुनाव के रूझानों को देखते हुए संयुक्त सचिव ने प्रदीप तायल ने यह आदेश जारी किया।