छत्तीसगढ़
राज्य महिला आयोग के खिलाफ राज्य चुनाव आयोग से शिकायत, लगाया ये आरोप
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव से पहले एक बड़ा विवाद सामने आया है। बीजेपी की मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी के चुनाव एजेंट ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में आरोप है कि किरणमयी नायक ने कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया, जो संवैधानिक पद का दुरुपयोग है। 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा।
इस चुनाव को लेकर बिलासपुर में उम्मीदवारों का प्रचार-प्रसार जोरों पर है। वहीं, 15 फरवरी को वोटों की गिनती होगी। बीजेपी की तरफ से पूजा विधानी पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं। वहीं, कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के रूप में प्रमोद नायक को मैदान में उतारा है।