छत्तीसगढ़
CG Politics : कांग्रेस ने बागियों पर कसा शिकंजा, 24 नेताओं को किया पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित
महासमुंद। छत्तीसगढ़ की महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी ने अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 24 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई महासमुंद, पिथौरा, बसना और सरायपाली क्षेत्र के उन नेताओं पर की गई है, जिन्होंने कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों का विरोध किया और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था।
निष्काषितों में निवर्तमान पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, कांग्रेस नेता त्रिभुवन महिलांग का नाम भी शामिल है।