बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि उनका नया बिजनेस वेंचर है। कंगना अपने बचपन के सपने को पूरा करते हुए हिमालय की वादियों में अपना खुद का कैफे खोलने जा रही हैं, जिसका नाम है— "द माउंटेन स्टोरी"।
कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस खबर को अपने फैंस के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि यह कैफे 14 फरवरी, वेलेंटाइन डे के दिन खोला जाएगा। पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में कैफे की झलक देखने को मिली, जो पहाड़ी संस्कृति की सुंदरता को बखूबी दर्शाती है।
एक प्रमोशनल वीडियो में कंगना कहती हैं कि उनका कैफे पारंपरिक हिमाचली खाने और संस्कृति को समर्पित है। इसमें मां की रसोई की आत्मीयता और घर जैसा प्यार मिलेगा।
कंगना का यह "द माउंटेन स्टोरी" कैफे हिमालय की गोद में बसा है, जहाँ से नदियों, पहाड़ों और जंगलों की खूबसूरती नज़र आएगी। उन्होंने पोस्ट में लिखा— "पहाड़ मेरी हड्डियाँ हैं, नदियाँ मेरी रगें हैं, जंगल मेरे विचार हैं और तारे मेरे सपने हैं।"
कंगना के इस नए कदम पर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और उन्हें नए सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। क्या आप भी हिमाचल जाकर इस खूबसूरत कैफे का आनंद लेना चाहेंगे?