आराध्या बच्चन इस मामले को लेकर खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा 

दिल्ली हाईकोर्ट का सख्त रुख

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की सेहत को लेकर गूगल पर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं। इसे लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल को नोटिस जारी किया है।

पहले भी आया था कोर्ट का आदेश

अप्रैल 2023 में हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया से गलत जानकारियां हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन यह पूरी तरह लागू नहीं हुआ। अब आराध्या ने नई याचिका दाखिल की है।

17 मार्च को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले में गूगल से जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी।

बच्चन परिवार ने जताई नाराजगी

यूट्यूब के कुछ चैनलों ने आराध्या की सेहत को लेकर अफवाहें फैलाई थीं। 2023 में बच्चन परिवार ने वीडियो हटाने की मांग करते हुए कोर्ट का रुख किया था।

बच्चन परिवार की लाडली हैं आराध्या

साल 2011 में जन्मी आराध्या बच्चन अभिषेक और ऐश्वर्या की इकलौती बेटी हैं। वे अक्सर अपनी मां के साथ इवेंट्स और शादियों में स्पॉट की जाती हैं।