बॉबी देओल ने दिया था 'वन नाइट स्टैंड' का ऑफर?

90’s की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी फिर चर्चा में!

महामंडलेश्वर से हटीं

अध्यात्म का रास्ता अपनाने के बाद अब धर्म से भी दूरी!

बॉबी देओल का ऑफर?

इंटरव्यू में ममता ने सनसनीखेज खुलासा किया है। कहा -बॉबी देओल ने वन नाइट स्टैंड करने का ऑफर दिया था लेकिन ममता ने हामी नहीं भरी।

मिथुन ने करवाई थी मुलाकात

मिथुन चक्रवर्ती ने होटल में पहली बार ममता को बॉबी देओल को मिलवाया था। बॉबी ने ही ममता से दोस्ती कर उन्हें 'वन नाइट स्टैंड' का ऑफर दिया था।

पूजा भट्ट को कर रहे थे डेट

ममता ने बॉबी से कहा कि वह पूजा से किसी दूसरी लड़की के साथ 'वन नाइट स्टैंड' की इजाजत लें, इसके बाद ही वह इस पर आगे बढ़ेंगी।

पहले गर्लफ्रेंड से पूछो

ममता कुलकर्णी ने कहा- वो तब पूजा भट्ट को डेट कर रहे थे। मैंने कहा कि तुम अपनी गर्लफ्रेंड से परमिशन लो। उसके बाद मैं तैयार हूं।