कांकेर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: वर्दीधारी माओवादी ढेर, SLR राइफल बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी
कांकेर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है, जिसके चलते नक्सली या तो आत्मसमर्पण कर रहे हैं या मुठभेड़ों में मारे जा रहे हैं। हाल ही में 1 फरवरी को सुकमा जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 8 इनामी नक्सलियों को मार गिराया था। अब, 2 फरवरी को कांकेर जिले के नारायणपुर सीमा से लगे इलाके में एक और बड़ी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक वर्दीधारी नक्सली को ढेर कर दिया।
संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता
डीआरजी (District Reserve Guard) और बीएसएफ (Border Security Force) की संयुक्त टीम को दोपहर करीब 12:30 बजे उत्तर बस्तर-माड़ डिवीजन के सशस्त्र नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें एक वर्दीधारी पुरुष माओवादी मारा गया।
SLR राइफल और नक्सली सामग्री बरामद
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली, जहां से मारे गए नक्सली के पास से 1 SLR राइफल और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई। फिलहाल, सुरक्षाबल मृत नक्सली की पहचान कर रहे हैं।
इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान और तेज कर दिया है। माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई अन्य नक्सली भी हताहत हुए हैं या घायल हो सकते हैं। सुरक्षाबलों की टीम संभावित नक्सलियों की तलाश में जंगलों में गहन सर्च ऑपरेशन चला रही है।