Gujarat Bus accident: त्र्यंबकेश्वर से द्वारका जा रही बस 35 फीट गहरी खाई में गिरी, एमपी के 5 श्रद्धालुओं की मौत
डांग (गुजरात)। Gujarat Bus accident: गुजरात के डांग जिले में रविवार 2 फरवरी को त्र्यंबकेश्वर (महाराष्ट्र) से 48 तीर्थयात्रियों को लेकर द्वारका जा रही बस सापुतारा हिल स्टेशन के पास 35 फीट गहरी खाई में गिर गई।
Gujarat Bus accident: इस दुर्घटना में मध्य प्रदेश के पांच लोगों की मौत हो गई और 17 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा सुबह 4:15 बजे हुआ।
Gujarat Bus accident: 48 तीर्थयात्री सवार थे
बस त्र्यंबकेश्वर से द्वारका जा रही थी, जिसमें 48 तीर्थयात्री सवार थे। सापुतारा हिल स्टेशन के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू हुआ।
Gujarat Bus accident: हादसे में मरने वालों में गुना, शिवपुरी और अशोकनगर के निवासी शामिल हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। ये लोग 23 दिसंबर को धार्मिक यात्रा पर निकले थे और उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र तथा गुजरात के तीर्थ स्थलों के दर्शन कर रहे थे। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।