प्रयागराज। Mahakumbh 2025 : महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान बसंत पंचमी के दिन किया जाएगा। पंचमी तिथि का आरंभ मध्यान से हो रहा है। पंचमी तिथि 2 फरवरी को 12 बजकर 45 मिनट पर आरंभ होगी और 3 फरवरी को 9 बजकर 48 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए 3 तारीख को ब्रह्म मुहूर्त में महाकुंभ का अमृत स्नान किया जाएगा। वैसे तो बसंत पंचमी के दिन पूरे दिन शाही स्नान किया जा सकता है, लेकिन शाही स्नान के लिए ब्रह्म मुहूर्त सबसे शुभ है।
Mahakumbh 2025 : अमृत स्नान के लिए शुभ मुहूर्त
बसंत पंचमी 2025 अमृत स्नान के लिए शुभ मुहूर्त : सुबह में 5 बजकर 5 मिनट से 5 बजकर 55 मिनट तक।
बसंत पंचमी 2025 महाकुंभ पुण्यकाल शुभ मुहूर्त : सुबह में 5 बजकर 5 मिनट से 9 बजकर 48 मिनट तक।
ऊपर बताए गए मुहूर्त में किसी भी समय आप महाकुंभ के अंतिम शाही स्नान कर सकते हैं।
महाकुंभ 2025 : बसंत पंचमी पर अमृत स्नान का महत्व
मान्यताओं के अनुसार, महाकुंभ में अमृत स्नान करने से व्यक्ति को मोक्ष की तरफ जाने का मार्ग प्रशस्त होता है। अगर किसी की कुंडली में पितृदोष है तो अमृत स्नान करने से पितृ दोष से व्यक्ति को मुक्ति मिलती है और पुण्य फल की प्राप्ति भी होती है। साथ ही बसंत पंचमी के दिन अमृत स्नान करने से व्यक्ति को मांं सरस्वती का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है और जीवन में सुख शांति का वास होता है।