वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Union Budget 2024 पेश कर एक नया रिकॉर्ड बनाया। वह लगातार 7 बार बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन गई हैं। इससे पहले मोरारजी देसाई ने कुल 10 बार बजट पेश किया था, लेकिन लगातार 6 बार ही पेश कर पाए थे।
18 अगस्त 1959 को तमिलनाडु के मदुरै में जन्मी निर्मला सीतारमण की प्रारंभिक शिक्षा मद्रास और तिरुचिरापल्ली में हुई। उन्होंने सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से बैचलर्स किया। इसके बाद JNU, दिल्ली से अर्थशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स और एम.फिल. पूरा किया। उन्होंने भारत-यूरोप व्यापार पर पीएचडी में दाखिला लिया था, लेकिन पारिवारिक कारणों से इसे पूरा नहीं कर सकीं।
निर्मला सीतारमण की मासिक सैलरी लगभग 4 लाख रुपये है। साल 2022 के आंकड़ों के मुताबिक, उनके बैंक अकाउंट्स में 35-36 लाख रुपये जमा थे। उनके पास कोई कार नहीं, सिर्फ एक पुराना चेतक स्कूटर है। साल 2022 में उनके पास करीब 315 ग्राम सोना था, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई थी।
हर साल की तरह इस बार भी आम जनता को बजट 2024 से बड़ी उम्मीदें हैं। अब यह बजट उन उम्मीदों पर खरा उतर पाएगा या नहीं, यह समय बताएगा।