रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह ने लिया नामांकन, कहा....

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मोनिका सिंह ने नामांकन पत्र लिया, जिससे उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत हो गई। मोनिका, भाजपा की वरिष्ठ नेता और भरतपुर-सोहनत से विधायक रेणुका सिंह की बेटी हैं। उनके चुनावी मैदान में उतरने को मां की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के रूप में देखा जा रहा है।

नामांकन के बाद मोनिका सिंह ने अपनी मां के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने वर्षों से देखा है कि किस तरह उनकी मां ने लोगों की सेवा की है। इसी राह पर चलते हुए वे भी जनता के लिए काम करना चाहती हैं। मोनिका का सीधा मुकाबला पूर्व मंत्री स्व. तुल्लेश्वर सिंह के पुत्र से होगा, जिससे यह चुनाव दिलचस्प बन गया है।

उन्होंने कहा कि चुनाव में पक्ष-विपक्ष का होना स्वाभाविक है, लेकिन वे इसे चुनौती के रूप में नहीं देखतीं। उनका पहला लक्ष्य जिला पंचायत सदस्य बनकर जनता की सेवा करना है। अध्यक्ष पद को लेकर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से पार्टी का निर्णय होगा, वे फिलहाल जनता के बीच रहकर काम करना चाहती हैं।

सूरजपुर का यह चुनावी मुकाबला इसलिए भी खास बन गया है क्योंकि पहले रेणुका सिंह और तुल्लेश्वर सिंह विधानसभा चुनाव में आमने-सामने रह चुके हैं। अब उनके उत्तराधिकारी आमने-सामने होंगे, जिससे पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।