भारत में सबसे तेजी से बढ़ रही ये 10 नौकरियां

Aircraft Maintenance Engineer

इस पद के लिए, कर्मचारी के पास विमान का निरीक्षण, रिपेयर और मेंटेन करने की नॉलेज और स्किल होना चाहिए। ऐसे रोल के लिए कॉमन इंडस्ट्री एयरलाइन एंड एविएशन, ट्रांसपोर्टेशन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग और मशीनरी मैन्युफैक्चरिंग हैं।

Robotics Technicians

इस तरह के टेक्नीशियन रोबोटिक सिस्टम और इक्विपमेंट बनाने, असेंबल करने, टेस्ट करने और मेंटेन में मदद करते हैं।  कैंडिडेट को Arduino IDE, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और पायथन की नॉलेज होनी चाहिए।

Closing Managers

इन मैनेजर्स का काम उन ग्राहकों की देखभाल करना है जो रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इंटरेस्ट रखते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके काम में साइट विजिट, फॉलो-अप, डॉक्यूमेंटेशन और सौदे तय करना शामिल है।

BIM Technicians

बिल्डिंग इन्फॉर्मेशन मॉडलिंग (BIM) टेक्नीशियन ये ऐसे लोग हैं जो बिल्डिंग बनाने से पहले ही कंप्यूटर पर उनका एक डिजिटल मॉडल बना देते हैं। ये मॉडल असली इमारत की तरह ही दिखता है, लेकिन ये कंप्यूटर पर होता है।

Sustainability Manager

सस्टिनेबिलिटी एनालिस्ट या मैनेजर ऐसे लोग होते हैं जो कंपनियों को यह बताते हैं कि वे पर्यावरण को कैसे कम नुकसान पहुंचा सकते हैं और अपनी कंपनी को अधिक टिकाऊ बना सकते हैं। ये लोग कंपनी के कामकाज से जुड़े हुए सारे आंकड़ों को इकट्ठा करते हैं और उनका एनालिसिस करते हैं।

Behavioural Therapists

ये उन लोगों की मदद करते हैं जिन्हें अपने व्यवहार को कंट्रोल करने में दिक्कत होती है। वे अलग-अलग तरीकों से इन लोगों का इलाज करते हैं और उन्हें सपोर्ट देते हैं।

Travel Specialists

ट्रेवल एक्सपर्ट ऐसे लोग होते हैं जो आपकी जर्नी की पूरी प्लानिंग करते हैं।  मान लीजिए आप कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो ये लोग आपके लिए सब कुछ मैनेज कर देंगे।

Mechanical Engineer

ये लोग ऐसी चीजें बनाते हैं और उनकी जांच करते हैं जो हमारी जिंदगी को आसान बनाती हैं। जैसे एयर कंडीशनर, इलेक्ट्रिक जनरेटर, व्हीकल्स और लिफ्ट समेत अलग-अलग मैकेनिकल डिवाइसेज और सिस्टम का डिजाइन, डेवलपमेंट और टेस्ट करते हैं।

Food and Beverage Manager

इस तरह के मैनेजर किसी भी होटल या रेस्तरां में खाने-पीने की सर्विस के डेली ऑपरेशन की देखरेख करते हैं। उनके काम में स्टाफ का मैनेजमेंट, क्वालिटी कंट्रोल, मेनू तैयार करना और ग्राहकों की सेवा करना शामिल है।

Influencer Marketing Manager\ Specialist

इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग स्पेशलिस्ट ऐसे लोग होते हैं जो सोशल मीडिया पर बहुत मशहूर लोगों (इन्फ्लुएंसर) के साथ मिलकर किसी प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करते हैं।