Basant Panchami : मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए लगाए ये 5 खास भोग

इस साल वसंत पंचमी का दिन 2 फरवरी को सुबह 9 बजकर 16 मिनट से शुरू होगी। इसका समापन 3 फरवरी को सुबह 6 बजकर 54 मिनट तक रहेगी। हालांकि, इसे लेकर आपको बिल्कुल भी कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है क्योंकि 2 फरवरी को ही इसका उपवास रखा जाएगा

बेसन के लड्डू का भोग

पीले रंग के बेसन के लड्डू मां सरस्वती को बेहद प्रिय हैं। इन्हें देसी घी, चीनी और इलायची के साथ बनाकर भोग लगाएं।

दूध और केसर की खीर

दूध, चावल और केसर से बनी शुद्ध खीर मां सरस्वती को चढ़ाएं। यह उनके आशीर्वाद को प्राप्त करने का शुभ तरीका माना जाता है।

बेर का भोग

ताजे बेर मां सरस्वती को अर्पित करें। यह सरल लेकिन शुभ भोग उन्हें प्रसन्न करता है।

पीले पकवान

वसंत पंचमी पर पीले रंग के अन्य व्यंजन जैसे केसर पुलाव या हल्दी चावल भी भोग में शामिल किए जा सकते हैं।

मिठाई और फल

ताजे फल और पीली मिठाइयों का भोग मां सरस्वती को अर्पित करें और ज्ञान व विद्या का आशीर्वाद पाएं।