जानें बीजेपी की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे की चुनावी यात्रा...  

बीजेपी का मेयर प्रत्याशी

बीजेपी ने रायपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए मीनल चौबे को उम्मीदवार बनाया है।

तेजतर्रार महिला नेत्री

मीनल चौबे को बीजेपी की तेजतर्रार महिला नेत्री माना जाता है। वे तीन बार बीजेपी पार्षद रह चुकी हैं और रायपुर नगर निगम में निर्वतमान नेता प्रतिपक्ष के रूप में कार्य कर चुकी हैं।

राजनीतिक पृष्ठभूमि

मीनल चौबे का राजनीतिक करियर काफी मजबूत है। वे तीन बार पार्षद बनीं और लगातार बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही हैं।

शिक्षा और छात्र राजनीति

मीनल ने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और छात्र राजनीति में अपनी पहचान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से बनाई थी।

महिला मोर्चा में सक्रियता

मीनल महिला मोर्चा में विभिन्न आंदोलनों, धरना-प्रदर्शन में सक्रिय रही हैं, खासकर कॉलेज की छात्राओं के लिए आवाज उठाती रहीं।

राजनीतिक अनुभव

पिछले दो दशकों से राजनीति में सक्रिय मीनल ने बीजेपी जिला कमान से लेकर प्रदेश पदाधिकारी के रूप में भी जिम्मेदारी निभाई है।

सियासी समीकरण

रायपुर की चारों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, और बीजेपी हरसंभव कोशिश करेगी नगर निगम की सीट जीतने के लिए।

कांग्रेस की चुनौती

कांग्रेस की उम्मीदवार दीप्ति दुबे के लिए चुनाव आसान नहीं होगा, हालांकि उनके पति प्रमोद दुबे के कामों से उन्हें फायदा मिल सकता है।