ये 6 आध्यात्मिक बातें जरूर सिखाएं बच्चे को बनेगा संस्कारी

बच्चों को आभार प्रकट करना सिखाएं

आप अपने बच्चे को आभार प्रकट करने को कहें. जैसे खाना खाने से पहले इश्वर के प्रति भोजन के लिए धन्यवाद कहना सिखाएं.

दयालु होना सिखाएं

वहीं, बच्चे को दयालु होना सिखाएं. अपने दोस्तों और पड़ोसियों की जरूरत पर मदद करना कितना जरूरी है ये सारी बातें उसे सिखालाएं. बच्चे को शेयरिंग का भी पाठ पढ़ाएं. ये सारी आदतें उसे एक अच्छा इंसान बनने में मदद करेगा.

योग और ध्यान के लिए प्रेरित करें

बच्चे को गहरी सांस लेना, अपनी इंद्रियों पर ध्यान देना, या प्रकृति का अवलोकन करने के लिए कुछ समय निकालने को कहें. माइंडफुलनेस बच्चों को शांत, केंद्रित तरीके से अपने आस-पास की दुनिया से जुड़ने में मदद करती है.

बच्चों को दूसरों को माफ करना सिखाएं

आप बच्चे को दूसरों को माफ करना सिखाएं. उन्हें समझाएं कि दूसरों को (और खुद को) क्षमा करना दिल को हल्का करने का एक आसान तरीका है. उन्हें सिखाएं कि जब वे गलत हों तो माफी मांगें और जब दूसरे गलतियां करें तो उन्हें माफ करें.

करुणा और शांति के साथ समझाएं

अपने बच्चे को यह भी सिखलाएं जब कोई परेशान हो तो उसे कैसे करुणा और शांति के साथ समझाएं. साथ ही अपने से बड़ों और छोटों के साथ कैसे व्यवहार करना है यह बात भी बच्चे को बतलाएं.

ईमानदार रहना सिखाएं

बच्चों को यह सिखाएं कि ईमानदार रहना कितना जरूरी है. सच्चाई और ईमानदारी से जीवन जीने में ही शांति और संतोष आता है. उन्हें यह समझाएं कि झूठ बोलने से केवल मन में अशांति और असंतोष पैदा होता है.