सोनारिका भदौरिया के 10 बेस्ट फैशन लुक्स: ट्रेडिशनल से वेस्टर्न तक हर अंदाज में परफेक्ट

पेपलम कुर्ता शरारा सेट

अगर आप सिंपल लेकिन गॉर्जियस दिखना चाहती हैं, तो सोनारिका के इस पेपलम कुर्ता और शरारा लुक से टिप्स ले सकती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ यह लुक बेहद आकर्षक है।

ऑफ वाइट अनारकली सूट

सोनारिका का ऑफ वाइट अनारकली सूट किसी भी खास मौके के लिए परफेक्ट है। कम्फर्ट और स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन इस लुक में नजर आता है।

फ्लोरल सलवार सूट

फ्लोरल प्रिंट वाले सलवार सूट को सोनारिका ने बनारसी दुपट्टे के साथ स्टाइल कर ग्रेसफुल लुक क्रिएट किया है। यह लुक खास मौकों के लिए एकदम सही है।

मस्टर्ड शरारा सेट

पोल्का डॉट्स वाले मस्टर्ड शरारा सेट में सोनारिका का लुक हल्दी फंक्शन के लिए एकदम सही है। उनका यह ट्रेडिशनल अंदाज बेहद दिलकश है।

ब्लैक एंड वाइट शरारा सूट

ब्लैक एंड वाइट शरारा सूट में गोल्डन एम्ब्रायडरी इसे और भी शानदार बना देती है। न्यूड मेकअप और खुले बालों के साथ सोनारिका किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

 वाइट शिमरी ड्रेस

सोनारिका की वाइट शिमरी ड्रेस कॉकटेल पार्टियों के लिए बेस्ट चॉइस है। उनका यह वेस्टर्न लुक फैन्स के बीच काफी पॉपुलर है।

येलो पैंट सेट

फ्लोरल प्रिंट येलो पैंट सेट में सोनारिका एलिगेंट लग रही हैं। यह लुक कैजुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट है और आपके फैशन सेंस को अलग पहचान देगा।

ब्लैक शिमरी मिडी

बीच आउटिंग के लिए सोनारिका की ब्लैक शिमरी मिडी परफेक्ट है। सिंपल और सोबर इस लुक को आप भी अपने स्टाइल में शामिल कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट मिडी

वेकेशन पर जाने की सोच रही हैं? तो सोनारिका की फ्लोरल प्रिंट मिडी से प्रेरणा लें। उनका यह लुक कूल और क्लासी है।

ग्रीन स्लिट गाउन

ग्रीन स्लिट गाउन में सोनारिका का एलिगेंट लुक आपको किसी भी पार्टी या इवेंट के लिए स्टाइल इंस्पिरेशन दे सकता है। पफ स्लीव्स इसे और खास बनाती हैं।