Road accident: 50 मीटर गहरी खाईं में गिरा ट्रक, 10 लोगों की मौके पर मौत, 15 घायल
अमरावती। Road accident: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। यह घटना अरबैल और गुल्लापुरा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर येल्लापुर के पास हुई। यह दुर्घटना सुबह करीब 5:30 बजे हुई।
Road accident: कारवार के पुलिस अधीक्षक नारायण एम के अनुसार, पीड़ित सावनूर से कुमटा बाजार में सब्ज़ियाँ बेचने जा रहे थे। ट्रक में फल भी थे और जब यह पलटा तो उसमें 30 से ज़्यादा लोग सवार थे, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
Road accident: बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने दूसरे वाहन को रास्ता देने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया। वाहन सड़क के बाईं ओर से फिसलकर करीब 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। घायलों का इलाज नज़दीकी अस्पतालों में चल रहा है।