Uncategorized
Korba: नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन..BJP कांग्रेस दावेदारो की उड़ी नींद…
रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए बुधवार 22 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन की प्रक्रिया 28 जनवरी तक चलेगी। 29 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र की जांच होगी और 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और उसी दिन निकाय चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी।
CG News: बता दें कि छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगम में से 10 नगर निगम में मेयर पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। जिन नगर निगम में चुनाव होना है उनमें रायपुर नगर निगम, बिलासपुर नगर निगम, दुर्ग, कोरबा, अंबिकापुर, चिरमिरी, धमतरी, राजनांदगांव, जगदलपुर और रायगढ़ नगर निगम शामिल हैं। इसी के साथ 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे।