कोरबा। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के लिए आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशन में निगामायुक्त आशुतोष पाण्डेय की उपस्थिति में आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश नाग, अपर कलेक्टर मनोज बंजारे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में कमिश्नर पाण्डेय ने बताया कि कोरबा जिले में नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभावशाल हो गई है। उन्होंने कहा कि कोरबा जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन संपन्न कराना प्राथमिकता रहेगी। कमिश्नर ने बताया कि जिले में नगरीय निकाय का चुनाव एक चरण में एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव का निर्वाचन तीन चरणों में सम्पादित होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु अधिसूचना का प्रकाशन 22 जनवरी 2025, नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025, नामांकन की स्क्रूटनी 29 जनवरी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी, मतदान की तिथि 11 फरवरी एवं मतगणना की तिथि 15 फरवरी 2025 निर्धारित है। जिले के कुल 06 नगरीय निकायों के अन्तर्गत कुल 163 वार्डों में मतदान केंद्र की कुल संख्या 425 है। जिसमें नगर पालिका निगम कोरबा अन्तर्गत 67 वार्डो में 297 मतदान केंद्र, दीपका नगरीय निकाय के 21 वार्डो में 30 मतदान केंद्र, कटघोरा नगरीय क्षेत्र के 15 वार्डो में 21 मतदान केंद्र, बांकी मोंगरा के 30 वार्डो में 47 मतदान केंद्र एवं नगर पंचायत पाली व छुरीकला के 15-15 वार्डो में 15-15 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिले के सभी नगरीय निकायों में मतदाताओं की कुल संख्या 3,53,231 है, जिसमें पुरूष 1,77,566 महिला मतदाता 1,75,637 एवं 28 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है।
नगर निगम कोरबा अंतर्गत महापौर के चुनाव हेतु नामांकन स्थल अपर कलेक्टर न्यायालय कक्ष क्रमांक 05 को निर्धारित किया गया है। पार्षद वार्ड क्रमांक 01 से 13 हेतु नजूल न्यायालय कोरबा कक्ष क्रमांक 13, वार्ड क्रमांक 14 से 26 हेतु सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष क्रमांक 23, वार्ड क्रमांक 27 से 39 हेतु कलेक्टर रीडर कक्ष, वार्ड 40 से 53 हेतु स्थापना कक्ष भू तल कक्ष क्रमांक 30, वार्ड 54 से 67 हेतु जिला पंचायत भू तल सभाकक्ष को नामांकन स्थल बनाया गया है।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद दीपका में अध्यक्ष व पार्षद हेतु कार्यालय उप तहसील दीपका, कटघोरा नगर पालिका के अध्यक्ष व पार्षद हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा, बांकीमोंगरा अध्यक्ष व पार्षद हेतु कार्यालय नगर पंचायत बांकीमोंगरा, पाली अंतर्गत अध्यक्ष व पार्षद हेतु तहसील कार्यालय पाली एवं छुरीकला अंतर्गत अध्यक्ष व पार्षद हेतु कार्यालय नगर पंचायत छुरीकला को नामांकन स्थल निर्धारित किया गया है।
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से कराया जाएगा। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 27 जनवरी, नाम निर्देशन प्राप्त करने की प्रारंभिक तिथि 27 जनवरी, नाम निर्देशन जमा करने की अंतिम तिथि 03 फरवरी, नाम निर्देशन पत्र की स्क्रूटनी 04 फरवरी, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2025 निर्धारित है। जिले में त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन 03 चरणों मे होगा। जिसमें प्रथम चरण में कोरबा व करतला, द्वितीय चरण में पोड़ी उपरोड़ा व तृतीय चरण में कटघोरा व पाली जनपद में निर्वाचन कार्य पूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी , द्वितीय चरण का मतदान 20 फरवरी व तृतीय चरण का मतदान 23 फरवरी 2025 की तिथी निर्धारित है। विकास खण्ड स्तर पर की जाने वाली मतगणना का प्रथम चरण 18 फरवरी, द्वितीय चरण 21 फरवरी व तृतीय चरण 24 फरवरी को नियत है। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा के अंतर्गत पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के मामलों में खण्ड स्तर पर प्रथम चरण परिणाम की घोषणा 19 फरवरी, द्वितीय चरण परिणाम की घोषणा 22 फरवरी व तृतीय चरण परिणाम की घोषणा 25 फरवरी, जिला पंचायत सदस्य के मामलों में जिला मुख्यालय पर निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रथम चरण का 20 फरवरी, द्वितीय चरण का 23 फरवरी व तृतीय चरण का 25 फरवरी निर्धारित है।
त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन हेतु जिले के 5 जनपदों के अंतर्गत 410 पंचायतो में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1216 है। कुल मतदाताओं की संख्या 6,01,784 जिसमे पुरुष 2,96,217, महिला 3,05,555 व तृतीय लिंग मतदाता 12 है। जिले में जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र 12, जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्र 114, सरपंच 410 व पंच निर्वाचन क्षेत्र 6118 है। सभी जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन, संवीक्षा एवं प्रतीक आबंटन हेतु नामांकन स्थल जिला पंचायत कार्यलय कोरबा को निर्धारित किया गया है।
जनपद पंचायत सदस्य हेतु सम्बंधित विकासखण्ड मुख्यालय व ग्राम पंचायत सरपंच एवं पंच हेतु निर्धारित क्लस्टर मुख्यालय को नामांकन स्थल नियत किया गया है । पंचायतों के निर्वाचन मतपेटी के माध्यम से मतदान कराया जाएगा।
आदर्श आचार संहिता अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं जनता सभी के लिए प्रभावी है। आदर्श आचरण संहिता के दौरान रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे के मध्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों को प्रतिबंधित किया गया है। शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश प्रतिबंधित किए गए हैं। पूर्व में जारी किए शस्त्रों के लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे। आदर्श आचारसंहिता लागू होते ही 24 घंटे के अंदर शासकीय संपत्ति पर, 48 घंटे के अंदर सार्वजनिक संपत्ति पर और 72 घंटे के भीतर निजी संपत्ति पर सहमति के बिना लगाए गए विज्ञापनों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। कमिश्नर ने कहा कि आदर्श आचरण संहिता के दौरान जनप्रतिनिधियों को सभा आयोजित करने के लिए, वाहन उपयोग के लिए अनुमति लेना जरूरी है। जिले में बिना किसी भय एवं पक्षपात के निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।