महाकुंभ जा रहे हैं तो न करें ये 4 गलतियां, वरना आपके सारे पुण्य हो जाएंगे नष्ट...
गंदे कपड़ों से बचें
पवित्र नदियों में गंदे कपड़ों के साथ स्नान करना अनुचित माना जाता है। यह मां गंगा का अपमान है।
साबुन-शैम्पू का उपयोग न करें
संगम में स्नान के समय साबुन, तेल या शैम्पू का उपयोग पवित्र जल को दूषित कर सकता है।
गंगाजल न पोंछें
स्नान के बाद शरीर पर गंगाजल को तौलिए से पोंछने के बजाय इसे अपने आप सूखने दें।
दान का महत्व समझें
भिखारियों को डांटने के बजाय अपनी क्षमता अनुसार दान देकर पुण्य कमाएं।