Donald Trump Oath Ceremony: राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही बोले डोनाल्ड ट्रंप.अमेरिका के स्वर्णिम युग की शुरुआत, जेडी वेंस बने उपराष्ट्रपति
वाशिंगटन डीसी। Donald Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है।उनके साथ जेडी वेंस ने उपराष्ट्रति पद की शपथ ले ली है। डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले भाषण में कहा, अमेरिका के स्वर्णिम युग की शुरुआत हो गई है। हम अपनी संप्रभुता बनाए रखेंगे। दुनिया हमारा इस्तेमाल नहीं कर सकेगी।
US President Donald Trump: अमेरिका में अब घुसपैठ नहीं होगी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले, अवैध घुसपैठ को लेकर तत्काल रोक लगाई जाएगी। दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी लगाई जाएगी। मेक्सिको सीमा पर आपातकाल लागू की जाएगी।
US President Donald Trump: फिर से अमेरिका होगा समृद्ध
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, आज से, हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में हमारा सम्मान किया जाएगा। हम किसी देश को खुद का अब और फायदा उठाने की अनुमति नहीं देंगे। हमारी संप्रभुता को दोबारा हासिल किया जाएगा। ट्रंप ने कहा हमारी सुरक्षा बहाल की जाएगी।
US President Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ऐसा राष्ट्र बनाना होगा जो गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र हो। डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि वह महंगाई को खत्म करने और ऑटोमोबाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन न्यू डील को समाप्त कर देंगे और राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल की घोषणा करेंगे।
US President Donald Trump: ईश्वर ने मुझे अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए बचाया
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हत्या के प्रयास सहित अपने सामने आई चुनौतियों के बारे में बात की और कहा कि उन्हें अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए ईश्वर ने बचाया है।
US President Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में ड्रग तस्करों को आतंकी घोषित कर देंगे। ट्रंप ने कहा, अमेरिका में सबको बोलने की आजादी होगी। दूसरे देशों पर टैक्स और टैरिफ बढ़ाएंगे। दूसरे देशों के जंग में अमेरिकी सेनाएं नहीं जाएंगी।