मालकिन को कर्मचारी से हुआ इश्क, शादी की; फिर करोड़ों की चपत लगाकर पति हो गया फरार
गुजरात। गुजरात की एक महिला ने शनिवार को ओडिशा के भद्रक जिले के एक पुलिस स्टेशन में फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसने अपने पति पर उसके पैसे लेकर भागने का आरोप लगाया. साथ ही पुलिस पर उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. अहमदाबाद की रहने वाली महिला निरल मोदी ने बोंथ पुलिस स्टेशन में फिनाइल पी लिया और अब उसे भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
School Bus Accident: कोंडागांव में स्कूल बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत, 2 की मौत; 12 बच्चे घायल
पुलिस ने बताया कि निरल एक आईटी फर्म की मालकिन हैं. उन्होंने नरसिंहपुर गांव के मनोज नायक से शादी की थी. मनोज नायक उसकी कंपनी में काम करता था और दोनों के बीच प्यार हो गया था.
एक रिपोर्ट के मुताबिक उनका दो साल का बेटा है. हालांकि शादी के बाद नायक ने कथित तौर पर निरल को अपने गृहनगर में कारोबार शुरू करने के लिए राजी कर लिया था.
पुलिस ने बताया कि कारोबार को चलाने के लिए निरल ने अपना घर, कंपनी की संपत्ति सबकुछ गिरवी रखकर लगभग 5 करोड़ रुपये कर्ज के तौर पर इकट्ठा किए थे.
जुआ खेलते पकड़े गए PWD के कार्यपालन अभियंता समेत 11 जुआरी, साढ़े तीन लाख नगद जब्त
पुलिस ने बताया कि नायक ने कथित तौर पर पैसे लिए और निरल व उनके छोटे बच्चे को छोड़कर भाग गया. जिसके बाद निरल ने अधिकारियों के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.