मुंबई। Saif Ali Khan attack: मुंबई पुलिस ने रविवार 19 जनवरी को महाराष्ट्र के ठाणे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इसी शख्स ने एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया था। हमलावर की पहचान मोहम्मद अलीयान के रूप में हुई है।आरोपी ठाणे में एक रेस्तरां में वेटर का काम करता है।
Maharashtra | Saif Ali Khan attack case | The arrested accused, Vijay Das, a waiter at a restaurant, has confessed to having committed the crime: Mumbai Police
(Picture confirmed by Mumbai Police) https://t.co/HyE8wE5dYQ pic.twitter.com/L2XHt5pIbd
— ANI (@ANI) January 18, 2025
Saif Ali Khan attack: गिरफ्तार शख्स ने अभिनेता के घर में घुसकर अपराध करने की बात कबूल की है। आरोपी ठाणे के एक पब में काम करता था। उसे शहर के हीरानंदानी एस्टेट में मेट्रो निर्माण स्थल के पास एक श्रमिक शिविर से गिरफ्तार किया गया। मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपी के कई नाम हैं, जैसे- जिनमें बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास और बी.जे.। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।
Saif Ali Khan attack: आरोपी ने कबूल किया अपना अपराध
बांद्रा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल हुई। पुलिस ने उसे हिरानंदानी एस्टेट के एक कंस्ट्रक्शन साइट पर ट्रैक किया, जहां वह झाड़ियों में छिपा हुआ था। मुंबई पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार विजय दास उर्फ मोहम्मद आलियान ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।