न्यूज डेस्क। यूपी के महाराजगंज से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां एक महिला ने कतिथ तौर पर अपने पति को किसी और महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया, इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। चलिए बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?
@SachinGuptaUP नामक यूजर ने एक्स पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, यूपी के जिला महराजगंज में मिश्रा जी की बीवी बुर्का पहनकर रेस्टोरेंट में पहुंच गईं। मिश्रा जी को गैर महिला संग पकड़ लिया। बीवी ने रेस्टोरेंट से विकास भवन तक खूब हंगामा काटा, पति सरकारी बाबू है। अब हंगामे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पति की हरकतों से तंग आकर ऐसे किया पीछा
दरअसल, कुछ दिनों से मिश्रा जी की हरकतें अजीब थीं, इन बातों से तंग आकर पत्नी ने उनकी जासूसी शुरू की और एक दिन रंगे हाथों पकड़ने के लिए बुर्का पहनकर पीछा किया और थोड़ी देर बाद पति को एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए देखा, वे दो महिलाओं के साथ बैठे हुए थे। उन्हें देखकर पत्नी भड़क उठीं औऱ मोबाइल से पति का वीडियो बना लिया। इसके बाद वे पति को घसीटते हुए विकास भवन तक ले गईं। मिश्रा जी वहां दफ्तर में बाबू हैं।
https://x.com/SachinGuptaUP/status/1879575490635460920?t=R88o8GzvK44NIbePY8fW8g&s=19
ऑफिस में हंगामा होता देख अधिकारी ने बाबू को छुट्टी दे दी और घर भेज दिया। अधिकारी ने कहा कि विवाद सुलक्षाकर ही ऑफिस आएं। पति-पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने वालों की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि मिश्रा जी गोरखपुर के रहने वाले हैं और विकास भवन के एक कार्यालय में बाबू पद पर कार्यरत है उनके छोटे-छोटे बच्चे भी हैं।
पत्नी का आरोप है कि पति बच्चों की परवरिश व गृहस्थी चलाने में उनकी मदद नहीं करता है। वह दूसरी औरतों के चक्कर में रहता है। अपनी कमाई घर के बाहर उड़ाता रहता है। इसी बात को लेकर घर में झगड़ा होता है। हालांकि पति ने अपनी पत्नी के आरोपों को खारिज करता रहता रहा। कथित तौर पर वह बताता था कि वह कार्यालय के काम में ही वजह से परेशान रहता है।
बुर्का हटाते ही मिश्रा की शॉक्ड रह गए
इसके बाद पत्नी बुर्का पहनकर उसके पीछे-पीछे महाराजगंज आईं, पति को इस बात की जानकारी नहीं थी। लगभग 11 बजे पति एक रेस्टोरेंट में पहुंचा। वहां दो महिलाएं एक टेबल के सामने बैठी थीं। वह भी वहीं पहुंचा और बैठ गया और महिलाओं से बातचीत करने लगा। उसी समय बुर्का पहने पत्नी भी रेस्टोरेंट में पहुंच गईं। वे पति का वीडियो बनाने लगीं। नकाब उठते ही पत्नी को देख पति दंग रह गए।
पत्नी यहीं नहीं रुकीं और पति का कॉलर पकड़ पैदल ही रेस्टोरेंट से विकास भवन ले गईं। ऑफिस में खूब हंगामा हुआ, लोगों ने भी वीडियो बनाए… पत्नी का आरोप है कि पति दूसरी महिलाओं के चक्कर में घर बर्बाद कर रहा था। हालांकि पति ने चुप्पी साधी हुई थी, विभाग के अधिकारी का कहना है कि यह घरेलू विवाद है। पति को ऑफिस से छुट्टी दे दी गई है।