कुमार सानू मुझे वापस बुलाने के लिए बोले थे- 'तेरे बच्चों को नाम दूंगा...

एक्स गर्लफ्रेंड (एक्ट्रेस कुनिका सदानंद) ने कुमार सानू और अपने रिश्ते के बारे में एक इंटरव्यू में बात की है। बताया कि इस स्टेज पर उनका अलग ही जलवा था और जब घर में रहते थे तो खाना बनाते थे और अपने हाथ से खिलाते थे।  

पति की तरह मानती थी

सिंगर कुमार सानू एक बार खिड़की से कूदने के लिए जा रहे थे। जिसके बाद उन्होंने उन्हें संभाला और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। जिसके बाद उनका रिश्ता परवान चढ़ने लगा। एक्ट्रेस ने बताया कि वो दोनों एक साथ करीब 5 साल तक थे, उन्होंने कहा, ''मैं उनके लिए पत्नी की तरह थी, मैं उन्हें अपने पति की तरह मानती थी।"

कुनिका ने जब अपने हसबैंड को बताया

उनका ये रिश्ता 5 साल बाद टूट गया। इसके बाद कुनिका ने फिर शादी कर ली थी।  जिसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को बुलाया था। ये बात कुनिका ने जब अपने हसबैंड को बताया तो उन्होंने कहा- ओक बेबी जाओ, लेकिन ये आखिरी बार होगा।

सिंदूर दिख रहा है : कुनिका

एक्ट्रेस ने बताया- 'मैं उनके बंगले पर गई। मैं अंदर नहीं जाऊंगी। गार्डन में ही बैठे और उन्होंने कहा- तू वापस आ जा. मैंने कहा- मेरी शादी हो गई है, सिंदूर दिख रहा है?'

मैं तेरे बच्चे को नाम दूंगा

कुनिका ने बताया कि मैंने उनसे कहा- ये जो माथे पर है। इसका कोई मायने है, उन्होंने कहा- मैं तेरे बच्चे को नाम दूंगा। मैंने कहा- मेरे बच्चे का बाप है। उन्होंने बताया कि उनकी पहली पत्नी ने हॉकी स्टिक से उनकी गाड़ी तोड़ दी थी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो उनके घर के बाहर आकर चिल्लाती भी थीं। सिंगर ने बाद में सलोनी भट्टाचार्य के साथ शादी कर ली, दोनों की दो बेटियां भी हैं।