न्यूज डेस्क। कुछ समय पहले मेरठ में आयोजित एक कार्यक्रम में कवि कुमार विश्वास के कुछ बयान चर्चा में बने हुए हैं। उनके एक बयान को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से जोड़ा जा रहा था, तो दूसरी बयान बाबा रामदेव के पतंजलि ब्रैंड से जोड़ा जा रहा है। दरअसल कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए कहा था कि वो अपना प्रोडक्ट ऐसे बेचते हैं कि आप नहीं खरीदो तो सनातन धर्म से उसी दिन इस्तीफा… अब योग गुरु ने इसपर कमाल का जवाब दिया है।
क्या बोले थे कुमार विश्वास
दरअसल कुमार विश्वास का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें वो कह रहे थे, “नवरात्रि में उनका नमक खरीदा। वो अपना प्रोडक्ट ऐसे बचते हैं, अगर उसे न खरीदो तो सनातन से आपका इस्तीफा… नमक के पैकेट पर लिखा था, 25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला गया नमक। लोग इमोशनल हो जाते हैं और चित्र बनाने लगते हैं, लोग सोचते हैं बाबा कैसे चढ़े होंगे धोती ऊपर करके, कैसे फावड़े से नमक निकाला होगा। बालकृष्ण जी टोकरी लेकर पीछे खड़े होंगे।”
कुमार विश्वास ने आगे कहा, “नीचे की लाइन जो लिखी हुई थी वह और भी कमाल। नीचे लिखा था, एक्सपायरी डेट 7 फरवरी। ऐसा लग रहा है कि बिल्कुल टाइम पर निकाल लाए बाबा, वरना पड़े-पड़े सड़ जाता।”
बाबा रामदेव का जवाब
टीवी9 भारतवर्ष के खास कार्यक्रम में बाबा रामदेव आए और जब उनसे इस बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “इनके पिता जी जब घर आते हैं तो इनको जुतियाते हैं। कहते हैं कि बाबा के बारे में उल्टा बोलना छोड़ दे, इनके माता-पिता मेरे परमभक्त हैं। ये जब मेरे सामने आते हैं तो प्रेम से मिलते हैं। अब कवि हैं और जब तक ये दो चार बातें छौंकेंगे नहीं तो इनका धंधा कैसे चलेगा।” इसके अलावा रामदेव ने कहा, “वो अतिउत्साही युवक हैं, माता सरस्वती की उन पर कृपा है, मैं उनसे नाराज नहीं। जो नाराज होते हैं वो महाराज नहीं होते।”
सोनाक्षी-जहीर पर भी किया था कटाक्ष
इसी कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने कहा, “अपने बच्चों को नाम याद करवाइए सीता जी की बहनों का। भगवान राम के भाइयों के। एक संकेत दे रहा हूं, जो समझ जाएं उनकी तालियां उठे। अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए-गीता पढ़वाइए। अन्यथा ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो लेकिन आपके घर की ‘श्रीलक्ष्मी’ को कोई ओर उठाकर ले जाये।”