बिलासपुर। मुंगेली में निर्माणधीन कुसमी प्लांट की चिमनी गिरने से 25 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए हैं। कुछ मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। आस-पास के जिलों से भी प्रशासन की टीम पहुंच रही है। राहत कार्य जारी है।
निर्माणाधीन कुसुमी प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। चिमनी गिरने से 25 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। वहीं आठ से नौ लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। प्लांट में लोहे के पाइप बनाने की फैक्ट्री का निर्माण हो रहा था तभी यह हादसा हुआ। पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और मलबे में फसे लोगों को निकालने की कवायद शुरू हो गई है। सरगांव थाना इलाके के रामबोड़ का मामला है।