Featuredक्राइमदेशराजनीति

BJP के पूर्व विधायक के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम, मिला फर्जीवाड़ा ! 19 किलो सोना, लग्जरी कारों का बेड़ा और करोड़ों की नकदी…

बांदा। पिछले कुछ सालों से आरोप लग रहे हैं कि आयकर विभाग, ईडी, सीबीआई विपक्ष को निशाना बना रहे हैं। लेकिन अब केंद्र और राज्य दोनों जगह सत्ता पर काबिज बीजेपी यानी सत्ताधारी पार्टी के पूर्व विधायक के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। छापेमारी में ऐसे-ऐसे कारनामे सामने आए कि उन्हें गिनने में इनकम टैक्स टीम की कमर टूट गई।

E-way affair: थानेदारों को रास नहीं आ रहा कायदा,निगम अफसरों की कृपादृष्टि शहर हो रहा कबाड़..हकदार के सर में जिलाध्यक्ष का ताज,संक्रांति के लड्डू किसके हाथ…

 

बांदा से पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौड़ और पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी (Former BJP MLA Harvansh Singh Rathore it raid) की कंपनी और घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। इस छापेमारी में 150 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी पाई गई है। इतना ही नहीं 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है। तीन ठिकानों से 19 किलो सोना, 144 करोड़ रुपये का नकद लेनदेन और 7 करोड़ रुपये की लग्जरी कारें बरामद की गई हैं।

Korba Breaking: जिला सहकारी बैंक में पैसा न मिलने से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम..मेहनत की कमाई को निकालने रोज लगा रहे चक्कर…

 

इन दोनों ने टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग, निर्माण और शराब-सिगरेट व्यापार के जरिए संपत्ति अर्जित की थी। छापेमारी रविवार सुबह तड़के की गई। पूर्व विधायक का भाई कुलदीप शराब का कारोबार करता है। उनके घर पर छापा मारा गया। दूसरी टीम ने केशरवानी और उसके साथी राकेश छावड़ा के घर पर छापा मारा।

यह छापेमारी तीन दिनों से चल रही थी। इस छापेमारी के लिए करीब 50 कारें आई थीं। आयकर विभाग ने कहा है कि तलाशी अभी भी जारी है। अब इस मामले में ईडी की एंट्री की भी आशंका जताई जा रही है। पूर्व विधायक के घर से 14 किलो सोना और 3.8 करोड़ कैश बरामद हुआ है। केशरवानी के पास से 140 करोड़ से ज्यादा का कैश लेनदेन, 7 कारें और 4.7 किलो सोना मिला है। इसमें से सोना खरीद का दस्तावेज जब्त नहीं किया गया है, जैसा कि केशरवानी ने दिखाया है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button