Featuredदेशराजनीति

ग्रीनलैंड और पनामा नहर पर कंट्रोल के लिए ट्रंप कर सकते हैं सेना का इस्तेमाल, शपथ से पहले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

वांशिगटन। Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा है कि वह ग्रीनलैंड और पनामा पर अपना नियंत्रण चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस नियंत्रण के लिए वह सैन्य या आर्थिक दबाव का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेंगे।

यह बयान उन्होंने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया। इसके अलावा, ट्रंप ने एक नया अमेरिका का नक्शा भी साझा किया, जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाया है।

ट्रंप से जब दबाव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, मैं आपको इन दोनों पर भरोसा नहीं दिला सकता, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि हमें आर्थिक सुरक्षा के लिए इनकी जरूरत है। ट्रंप का सपना पनामा नहर और ग्रीनलैंड पर कब्जा करने का है। अगर ऐसा हो गया, तो अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा देश बन जाएगा।

 

Donald Trump: चीन के खतरे को देखते हुए ट्रंप ने बोला

डोनाल्ड ट्रंप ने पनामा नहर और ग्रीनलैंड के बारे में कहा, मैं चाहता हूं कि पनामा नहर और ग्रीनलैंड पर हमारा अधिकार हो, क्योंकि ये दोनों अमेरिका के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। अगर जरूरत पड़ी, तो हम सैन्य कार्रवाई भी कर सकते हैं। पनामा नहर अमेरिका की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के लिए जरूरी है। चीन पनामा नहर पर अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है, जो अमेरिका के लिए खतरे की बात है।

 

Donald Trump: बाइडन पर लगाया ये आरोप

डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि जो बाइडन सत्ता का हस्तांतरण कठिन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में बाइडन के कुछ कार्यकारी आदेशों का उदाहरण दिया, जिनमें जलवायु और अन्य मामलों पर फैसले शामिल हैं। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ सोशल” पर कहा, “बाइडन सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इस तरह के फैसले पहले कभी नहीं देखे गए।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button