चीन से भारत आया नया वायरस HMPV 

HMPV वायरस क्या है?

यह एक श्वसन वायरस है जो फ्लू जैसे लक्षण (सर्दी, खांसी, बुखार) उत्पन्न करता है और फेफड़ों को प्रभावित करता है।

भारत में HMPV के मामले

6 जनवरी को कर्नाटक और गुजरात से HMPV के 3 मामले सामने आए।

चीन से फैलाव

HMPV चीन से शुरू होकर मलेशिया, हांगकांग, जापान और अब भारत सहित 5 देशों तक फैल चुका है।

कौन है ज्यादा प्रभावित?

छोटे बच्चे, बुजुर्ग, और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग इससे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

सावधानियां

मास्क पहनें, हाथ धोएं, और खांसते/छींकते समय मुंह ढकें। स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर निगरानी रख रहा है।