मुंज्या 2 का ऐलान

2024 की हिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' का दूसरा पार्ट 'महा मुंज्या' 24 दिसंबर, 2027 को रिलीज होगा, जो क्रिसमस के फेस्टिवल पर आएगा।

पहले पार्ट की सफलता

'मुंज्या' ने 132 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि इसका बजट केवल 30 करोड़ रुपये था। फिल्म ने Disney+ Hotstar पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था।

निर्माता और डायरेक्टर

महा मुंज्या फिल्म को दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, और आदित्य सरपोतदार इसे डायरेक्ट करेंगे।

कहानी और कास्ट

'महा मुंज्या' में ब्रह्मराक्षस की कहानी होगी, जिसमें अभय वर्मा और शरवरी वाघ की जोड़ी फिर से दर्शकों का मनोरंजन करेगी।

आगे की योजनाएं

'महा मुंज्या' के अलावा मैडॉक फिल्म्स ने अपनी अन्य आठ फिल्मों की रिलीज डेट भी अनाउंस की, जिसमें 'भेड़िया 2' और 'स्त्री 3' जैसी फिल्में शामिल हैं।