नए साल के दिन छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़

दंतेश्वरी मंदिर

जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर में सुबह 4 बजे से ही भक्तों की लंबी कतारें, माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। प्रशासन द्वारा मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

चित्रकूट और तीरथगढ़ वॉटरफॉल पर पर्यटन का क्रेज

नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों पर्यटक पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की।

मां बमलेश्वरी मंदिर

डोंगरगढ़ के मां बमलेश्वरी मंदिर में देश-विदेश से लाखों भक्तों ने रोपवे और सीढ़ियों से मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। मंदिर प्रबंधन द्वारा ठंडे पानी, आरामगृह और सीसीटीवी से सुरक्षा के इंतजाम।

जशपुर के पर्यटन स्थलों पर उत्सव का माहौल

मधेसर महादेव पहाड़, कैलास गुफा और राजपुरी जलप्रपात पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़। मुख्यमंत्री ने पर्यटन विकास के लिए ₹40 करोड़ की योजना को दी मंजूरी।

मां महामाया

रतनपुर में मां महामाया के दरबार में भक्तों ने सुबह से ही अपनी कामनाओं के साथ मां महामाया और भैरव बाबा के दर्शन किए। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली।