तेलुगु अभिनेता तेजा सज्जा की इस फिल्म ने साबित किया कि अच्छे कंटेंट के साथ छोटे बजट की फिल्में भी बड़ी हिट बन सकती हैं। मात्र 40 करोड़ के बजट में बनी ‘हनुमान’ ने 12 जनवरी को रिलीज के बाद 301-350 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया। दर्शकों को फिल्म की कहानी और विजुअल इफेक्ट्स ने खूब लुभाया।
यामी गौतम की इस फिल्म ने 20 करोड़ के बजट में 110.57 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर हर किसी को चौंका दिया। आदित्य धर द्वारा निर्मित और 23 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म में यामी ने एनआईए एजेंट की भूमिका निभाई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका स्टारर इस फिल्म ने काले जादू की कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत किया। 8 मार्च को रिलीज हुई इस 40 करोड़ की फिल्म ने दुनिया भर में 211 करोड़ का कलेक्शन कर बड़ी सफलता हासिल की।
दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी ‘मुंज्या’ ने भी दर्शकों को प्रभावित किया। शरवरी वाघ और अभय वर्मा की जोड़ी ने 7 जून को सिनेमाघरों में धूम मचाई। लोककथा पर आधारित इस फिल्म ने 30 करोड़ के बजट में 132.13 करोड़ का बिजनेस किया।
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया। 15 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों को सीटों से बांधे रखा। 60 करोड़ के बजट में बनी ‘स्त्री 2’ ने 874.58 करोड़ की कमाई की, जो इस साल की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक रही।