दिल्ली।देश का सैलरीड क्लास की तरफ से हर साल इनकम आयकर में राहत देने की मांग की जाती है. पिछले साल भी लोगों ने वित्त मंत्री से टैक्स स्लैब में बदलाव की मांग की थी. लेकिन इस बार टैक्स नियमों को लेकर सरकार की तरफ से बड़े ऐलान की उम्मीद की जा रही है. इस बीच रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया कि सरकार मिडिल क्लास को टैक्स में बड़ी राहत देने पर विचार कर रही है. यह राहत ऐसे लोगों को दिये जाने का प्लान है जिनकी सालाना आमदनी 15 लाख रुपये तक है.
1 फरवरी को बजट में हो सकता है ऐलान
रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया कि सरकार की तरफ से टैक्सपेयर्स को राहत देने वाला ऐलान 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले बजट में किया जा सकता है. आयकर को लेकर बड़ी राहत देने के फैसले से इकोनॉमी को रफ्तार देने और लोगों को ज्यादा खर्च करने के लिए प्रोत्साहित किये जाने का प्लान है. सरकार अगर यह कदम उठाती है तो इससे आने वाले समय में महंगाई से निपटने में आसानी होगी.