रियलमी जनवरी 2025 में अपनी नई Realme 14 Pro Series 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यहां जानिए इस स्मार्टफोन की 5 बड़ी खासियतें:
स्मार्टफोन का मुख्य आकर्षण इसका 42° गोल्डन कर्व डिस्प्ले है। 93.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 1.6mm पतले बेजल्स इसे आकर्षक और उपयोग में आरामदायक बनाते हैं। डिस्प्ले में 3840Hz PWM+DC डिमिंग और AI एक्टिव आई प्रोटेक्शन है, जो आंखों को थकान से बचाता है।
AI आधारित तकनीक, गलती से होने वाले टच को 25% तक कम करती है। यह फीचर खासतौर पर गेमिंग और वीडियो देखने के अनुभव को बेहतर बनाता है।
FIAA टेक्नोलॉजी से किनारों पर कलर एक्यूरेसी बेहतर होती है। यह कर्व्ड डिस्प्ले में दिखने वाले ब्लैक बॉर्डर्स को हटाकर डिस्प्ले को अधिक इमर्सिव बनाती है।
रियलमी ने इस सीरीज में कस्टमाइज्ड लैमिनेशन प्रोसेस का इस्तेमाल किया है।लैमिनेशन से जुड़ी समस्याएं जैसे बबल्स और स्क्रीन डेलिमिटेशन को दूर किया गया है।
Realme 14 Pro Series 5G जनवरी 2025 में लॉन्च होगी। हालांकि, सटीक तारीख की घोषणा अभी बाकी है।