Featuredदेशसामाजिक

सीमा हैदर के पेट में सचिन के बच्चे की बात सुनकर भड़का पाकिस्तानी पति, कह डाली ये बात

नई दिल्ली। Seema Haider: चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भागकर भारत में प्रेमी के पास आई सीमा हैदर एक बार फिर मां बनने वाली है। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में प्रेमी सचिन मीना के घर में रह रही सीमा हैदर ने कहा है कि वह सात महीने की प्रेग्नेंट है। सीमा के इस ‘गुडन्यूज’ पर उसका पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर भड़क उठा है। उसने कहा कि वह अपने जायज बच्चों की परवरिश नहीं कर सकी और अब नाजायज औलादें पैदा कर रही है। गुलाम हैदर ने कहा कि एक दिन वह कानून की जद में जरूर आएगी।

Seema Haider: दरअसल गुलाम हैदर ने सोमवार शाम एक यूट्यूब लाइव के दौरान सीमा हैदर को खूब सुनाया। एक फॉलोअर की ओर से जब सीमा की प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किया गया तो गुलाम ने कहा, ‘जो औरत अपने जायज औलादों की कदर ना कर सकी वह नाजायज औलादें पैदा करे या ना करे फर्क नहीं पड़ता। पहले जो बच्चे थे उनकी परवरिश तो कर ना सकी, उन्हें कहां से कहां रुला दिया। अब 10 नाजायज औलादें पैदा करे। कानून के हाथ बहुत लंबे हैं। उसे यह अहसास दिया जाएगा। उसे माफ नहीं किया जाएगा।’

Seema Haider: गुलाम हैदर ने कहा कि अदालतों में समय जरूर लगेगा, लेकिन सच के हक में फैसला जरूर आएगा। उसने कहा, ‘एक गैर मर्द के साथ वह जिस्म के रिश्ते बना रही है और हंसती है ऐसी औरत को क्या कहा जाए। जिसे अपनी, बच्चों, शौहर, मां-बाप के इज्जत की परवाह नहीं, उसे क्या फर्क पड़ता है। एक तवायफ भी उससे 100 गुना अच्छी। यह तो उनसे भी गई गुजरी निकली। हंसती है, शर्म नहीं आरती, डूब मरो।’ गुलाम ने कहा कि वह भले ही कितनी मुस्कुरा ले लेकिन उसका अंत बुरा होगा। गुलाम ने कहा कि वह अपनी जिंदगी में सीमा की बर्बादी जरूर देखेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button